गुरु घासीदास जयंती एवं भीमराव अंबेडकर जयंती दी जाने वाली राशि को पुनः राज्य शासन स्तर पर आवंटित करते हुए आयोजन समिति को प्रदान करने

कोरबा, 29 सितम्बर। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 18 दिसंबर गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 14 अप्रैल को जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व में राज्य शासन द्वारा जिला स्तर पर मनाए जाने वाले उक्त आयोजन में एक लाख रुपए अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाता है लेकिन विगत 4 वर्षों से उक्त राशि राज्य शासन के इस विभाग के द्वारा जारी नहीं किए जाने से आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बड़ी खेद व्यक्त की है साथ ही इस संबंध में अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने गत दिनों कोरबा जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया फल स्वरुप उक्त ज्ञापन के संबंध में राज्य शासन को विस्तृत जानकारी देते हुए पत्र प्रेषित किया है मनीराम जांगड़े के द्वारा सौपे गए ज्ञापन में राज्य शासन मांग की है कि उक्त दोनों आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी समाज के नागरिकों के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन आर्थिक समस्या होने की वजह से उक्त आयोजन को और भी बहुत ही भव्यता से आयोजन करने में कठिनाई होती है शायद यही कारण है कि पूर्व में राज्य शासन द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को मनाने के लिए प्रतिवर्ष एक लाख आयोजन समिति को दिया जाता था और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री स्तर के अतिथियों को समिति द्वारा आमंत्रित किया जाता रहा है जिससे उक्त दोनों आयोजन और बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है अंत में जांगड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आगरा किया है कि पूर्व में दी जाने वाली राशि को पुनः राज्य शासन स्तर पर आवंटित करते हुए आयोजन समिति को प्रदान करने की महती कृपा करें

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणाओं पर तेजी से हो अमल-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]