बेमेतरा 29 सितम्बर(वेदांत समाचार) | शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा के मार्गदर्शन में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वीप नोडल ऑफिसर जी. एस. भारद्वाज ने बताया कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचक पर्यवेक्षक संतोष नामदेव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पंजीयन हेतु चार अर्हता निर्धारित किया गया है। इनमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर शामिल है।
उन्होने आधार को मतदाता सूची से लिंक करने के संबंध में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोश नामदेव ने बाताया कि 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरकर आवेदन वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से कर सकते है साथ ही 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी भी पंजीयन हेतु अग्रिम आवेदन कर सकेंगे। इन मतदाताओं का नाम 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी तथा वे आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए पात्र होंगे। आयोग द्वारा यह अवसर पहली बार प्रदान किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आनलाईन सुविधा का लाभ उठाने और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे ने जागरुक मतदाता बनने के संदेश दिए। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ आस्था तिवारी, श्रीमती ज्योति मिश्रा, आनंद कुर्रे, युवराज पावले, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव, आशीष एक्का एवं महाविद्यालय के व्याख्या सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]