IND vs SA 1st T20: ऋषभ पंत को वसीम जाफर ने पढ़ाया पाठ, बताया कैसे लगाएं ताबड़तोड़ शॉट्स

ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपनी आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में मौका देगी। यह सीरीज पंत के लिए बहुत अहम साबित हो सकती है क्योंकि इससे समझ आएगा कि टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग XI के लिए क्या वह अपनी दावेदारी मजबूत कर पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बताया है कि पंत को किन एरिया में सुधार करने की जरूरत है।

ऋषभ पंत को लेकर वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि शायद थोड़ा  सा मिडिल ऑफ स्टंप का गार्ड लें और थोड़ा ओपन होकर खड़े हो जाएं, क्योंकि वह लेग साइड पर शॉट खेलना पसंद करते हैं और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी अपना होमवर्क करके आए होंगे। क्योंकि पिछली सीरीज में भी वह काफी सफल रहे थे क्योंकि वह गेंद में ज्यादा गति नहीं देते और आउट साइड ऑफ स्टंप डालते हैं और वह ऋषभ पंत का स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट नहीं है और मुझे लगता है कि यहां पर उन्हें काम करना होगा।’जाफर ने आगे कहा, ‘टीमें पंत को टारगेट करती हैं और मुझे लगता है कि वह एक चीज कर सकते हैं कि थोड़ा मिडिल ऑफ स्टंप पर खड़े होकर और थोड़ा ओपन होकर खड़े हों, जिससे जो भी गेंद स्टंप पर मिले, जो कि उनका फेवरेट एरिया है और अगर बाहर मिलती है, तो उन्हें ऑफ साइड का एरिया एक्सेस करना होगा।’