आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में धोखाधड़ी का कोई स्‍थान नहीं : मांडविया

नई दिल्ली,27सितम्बर। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में धोखाधड़ी का कोई स्‍थान नहीं है, क्‍योंकि इसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। उन्होंने किसी भी धोखाधड़ी की छोटी से छोटी गुंजाइश को भी दूर करने के लिए सभी उपलब्ध प्रौद्योगिकी उपकरणों का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS: 28 सितंबर को होगा इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट का समापन…

श्री मांडविया नई दिल्ली में दो दिवसीय आरोग्य मंथन 2022 के समापन दिवस को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे सभी पात्र लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान करने के प्रयासों में तेजी लायें उन्होंने हितधारकों से डिजिटल स्वास्थ्य में प्रौद्योगिकी को शामिल करने को भी शामिल करने को कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]