सामाजिक संस्था जन सहयोग द्वारा दूध नदी की सफाई

कांकेर, 26 सितंबर। जिले की सामाजिक संस्था जन सहयोग द्वारा दूध नदी की सफाई का विशेष कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप और पूर्व विधायक अंतागढ़ भोजराज नाग भी शामिल हुए।उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, कांकेर की जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिनमें रक्तदान तथा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार विशेष उल्लेखनीय हैं। हम लोगों को स्वच्छता के विषय में वनवासी बंधुओं से सीखना चाहिए, क्योंकि जहां वनवासी हैं, वहीं स्वच्छता है और वे लोग हमेशा साफ सफाई का ध्यान पहले रखते हैं, नदी को भी स्वच्छ, स्वस्थ रखते हैं।

संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संस्था की गतिविधियों के विषय में बताते हुए यह भी कहा कि हम सब संकल्प लें कि नदी को देवी माता स्वरूप मानते हुए उसकी स्वच्छता का पहले ध्यान रखेंगे और आम जनता से मेरी अपील है कि घरों का कचरा नदी में फेंकने की गलती मत किया करें, नगरपालिका का वाहन घर-घर आता है, उसकी सेवाओं का लाभ उठाएं। नदी साफ रहेगी, तो पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]