भारी लापरवाही : परमिट नियम का उल्लंघन कर चल रही थी बसें, 1.70 लाख का ठोंका जुर्माना…

रायपुर,25 सितम्बर । रायपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यात्री बसों पर कार्रवाई करते हुए दो दिनो में 1 लाख 70 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। त्यौहारी सीजन में बसों से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को लेकर यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दो दिनो ने लम्बी और छोटी दूरी पर चलने वाली लगभग 75 बसों पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है।ज़िले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए थेकलेक्टर ने परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों और चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश आर टी ओ को दिए है। 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आज यहाँ बताया कि ज़िले में चलने वाली यात्री बसों की औचक चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। कई रेल गाड़ियों के रद्द होने से अभी चल रहे त्यौहारों के दौरान बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर बसों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 75 बसों पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई कर एक लाख 70 हज़ार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

यह भी पढ़े:-डेढ़ साल से माता-पिता कर रहे थे बेटे के ‘शव’ की सेवा…

आर टी ओ ने बताया कि अधिकांश बसों में यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया लेने, किराया लेकर उचित टिकट नहीं देने, बसों में निर्धारित किराया सूची नहीं लगाने, चालक परिचालक द्वारा वर्दी नहीं पहनने से लेकर सही समय पर बसें नहीं चलने जैसे परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। परिवहन अधिकारी ने सभी बस संचालकों और चालक-परिचालको से बसों को परमिट शर्तों के हिसाब से ही चलाने की अपील की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]