0.भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया।
महासमुंद ,24 सितम्बर। प्रदेश सरकार के वादों पर अमल का ध्यान आकृष्ट कराने गंगा जल लेकर निकले पद यात्री भाजपाई केंद्र की मोदी सरकार के अपूर्ण वादों का भी स्मरण कर जिनके चलते राष्ट्र की जनमानस स्वयं को छला महसूस कर रही है l उपरोक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर ने कही l
डा श्रीमति चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने अपने प्रथम व द्वितीय कार्यकाल में देश की जनमानस से अनेक वादे किए थे जो आज पर्यन्त अपूर्ण की स्थिति में है l विदेश के बैंकों से काला धन की वापसी ,प्रत्येक नागरिकों के खातों में 15 लाख का समायोजन ,महंगाई पर लगाम ,बेरोजगारों को रोजगार हेतु रोजगार सृजन की योजना , अपराधों पर लगाम देश मे कानून व्यवस्था की मजबूती जैसे अनेक लोक- लुभावन मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया था व सरकार गठन के बाद पूर्ण करने के वादे किए थे आज सरकार के द्वितीय कार्यकाल के चलते भी वादे अपूर्ण है l आज वर्तमान में केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते महंगाई चरम सीमा पर , पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई गैस की प्रतिदिन बढ़ती कीमतें ,शासकीय लाभ के उपक्रमो को विक्रय कर निजी हाथों सौपने की नीति आज सरकार के प्रमुख कार्यो में शामिल हैl
यह भी पढ़े:-थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन से लेकर ड्रोन का निर्माण कर रहे छात्रों का प्रभारी सचिव ने किया प्रोत्साहन
डा. श्रीमति चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया है घोषणा पत्र में किसानों को कर्ज माफी ,2500 रुपए में धान खरीदी ,बिजली बिल हाफ ,शिक्षा कर्मियों का संविलियन, जैसे अनेक वादे पूर्ण किए हैl इन वादों के पूर्ण की स्थिति के चलते प्रदेश विकास का एक नया अध्याय लिखने की ओर अग्रसर है व जो वादे अभी राज्य सरकार की घोषणा पत्र में शामिल है उसे भी पूर्ण करने प्रदेश के मुखिया व सरकार निरंतर प्रयासरत है lइसके ठीक विपरीत केंद्र के वादों के अपूर्ण की स्थिति के चलते सरकार के प्रति जनमानस में आक्रोश व्याप्त है जिसे गंगा जल पदयात्री भाजपाई नज़रंदाज़ कर रहे है l
[metaslider id="347522"]