स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने दी गई जानकारी

सूरजपुर ,21 सितम्बर। जिला सूरजपुर अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके तारतम्य में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  लीना कोसम के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा निर्देश में आज डीपीआरसी भवन में सरपंचों की बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़े:-सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ रही है आय

बैठक में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने सामूहिक श्रमदान, पौधारोपण, जल स्त्रोतों के आसपास साफ सफाई इत्यादि चरणबद्ध तरीके से करने की समझाइश दी गई। साथ ही इस अवधि में सूखे और गीले कचरे को स्त्रोत पर ही सही निपटान, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने पर जुर्माना लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध तथा अभियान के बाद भी गांव में स्वच्छता बनाए रखने के संबध में ग्राम पंचायतों से बिंदुवार संकल्प पारित करने तथा कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला समन्वयक एसबीएम श्री दीपक साहू, जिला सलाहकार श्री संजय सिंह, सूरजपुर विकास खंड समन्वयक एसबीएम सुश्री सीमा चौबे और क्लस्टर समन्वयक सुश्री अनुजा चौबे उपस्थित रहे।