गरियाबंद – राजधानी रायपुर कचना क्षेत्र से से पिकनिक मनाने कुक़दा डैम में कल रविवार को पाँच दोस्तों का ग्रुप पहुँचा हुआ था पाँचो दोस्त ने साथ के ख़ाना खाया और पिकनिक का आनद भी लिया इसी बीच कुछ देर बाद उन्हें पाचो में एक दोस्त नज़र नहीं आया काफ़ी देर ढूढ़ने के बाद जब वो नहीं मिला तो सभी दोस्तों ने थाना पांडुका आ कर गुम इंसान की FIR दर्ज करवाई,घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कचना से पाच दोस्त रविवार दोपहर में पिकनिक मनाने आये थे शाम चार बजे पाचो दोस्त में से रमन मूर्त्ति कही लापता हो गया इसकी जानकारी पांडुका थाना में देने के बाद इधर उधर तलासने के पश्चयत पुलिस विभाग नगर सैनिक की रेशक्यू टीम से संपर्क किया वही रेशक्यू टीम के प्रभारी जितेंद्र सेन ने बतलाया सोमवार सुबह से ही डैम में लापता व्यक्ति के डूबने की आशंका को ले कर उनके टीम के द्वारा डैम में लापता व्यक्ति की तलाश शुरू किया गया साथ ही लगातार पाँच घंटे तक लापता व्यक्ति को ढूढ़ने के पश्चयत कुक़दा डैम के कुछ ही दूरी पर नहर किनारे गेट के समीप मृतक एमवी रमन मूर्ति पिता कांता राव का शव बरामद किया गया ,
जिसे बाहर निकालते ही थाने में घटना की सूचना दी गई वही मेजर राजेश कुमार धुर्व ने बतलाया की सुबह से ही क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही जिसके चलते रेस्क्यू में परेशानी हुई लेकिन पाँच घंटे के प्रयास से नगर सेना की टीम के द्वारा मृतक का शव पानी से निकला गया वही मर्ग कायाम करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम की तैयारी किया जा रहा है,उक्त रेस्क्यू में नगर सेना प्रभारी जितेंद्र सेन यशवंत साहू कुलेश्वर साहू चंपू साहू भुनेश्वर वर्मा सुरेंद्र यादव प्रवीण साहू गोपी ठाकुर हरि शंकर निषाद राजेश भरद्वाज गणेश ध्रुव कमल सोनवानी सुमन वर्मा
[metaslider id="347522"]