खाद्य तेल के दाम में आई कमी, 20 रुपये हुआ सस्ता

धमतरी, 17 सितंबर। यूक्रेन व रूस के बीच शुरू हुई लड़ाई के बाद से खाद्य तेल के दाम में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी। प्रति लीटर 35 से 40 रुपये तक बढ़ोत्तरी हुई थी। यह दाम बाजार में लंबे समय तक बना हुआ था, लेकिन अब खाद्य तेल के दाम में कुछ राहत मिली है। प्रति लीटर तेल के दाम में 20 से 25 रुपये तक कमी आई है, इससे गृहणियों ने राहत की सांस ली है। दाम कम होने का कारण शहर के किराना व्यवसायी व्यवसायिक बाजार में कमी आना बता रहे हैं।

जनवरी 2022 में खाद्य तेल प्रति लीटर 130 से 135 रुपये तक बना हुआ था, लेकिन यूक्रेन व रूस की लड़ाई शुरू हुई, तो तेल के बाजार में उछाल आ गया। खाद्य तेल प्रति लीटर 160 से 165 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद से यह दाम बाजार निरंतर बना हुआ था। प्रति लीटर 160 रुपये में बिक रहा था, लेकिन पिछले सप्ताहभर से तेल के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। किराना व्यवसायी खिलेश कुमार साहू, छोटू देवांगन आदि ने बताया कि तेल पीपा 16 सितंबर को 2100 रुपये बना हुआ था, लेकिन 17 सितंबर को 1900 रुपये हो गया। वहीं प्रति लीटर तेल डिब्बा 140 रुपये में बिकने लगा है,

जो इससे पहले 160 रुपये में बिकता था। इस तरह तेल के दाम में कमी आई है। गृहणी कविता साहू, सुनीति बाई, रामप्यारी, रेखा नाग आदि ने बताया कि प्रति लीटर खाद्य तेल में 20 से 25 रुपये तक कमी आई है, इससे पहले से थोड़ी राहत है। हालांकि दलहन के दाम में बढ़ोत्तरी हुआ है। उड़द दाल 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अरहर दाल 110 रुपये बिक रहा है। पितृपक्ष को देखते हुए दाल की मांग किराना दुकानों में पहले की तुलना में अचानक से बढ़ गया है, इससे दाल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। किराना दुकानों में दाल प्रति किलो पांच से 10 रुपये बढ़ गए है।