बूढ़ापारा से धरना स्थल हटाने मुख्यमंत्री अधिकारियों को दें निर्देशःहरख मालू

रायपुर,17सितम्बर। 10 जून को रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे व रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर बुढ़ातालाब धरना स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, इस दौरान कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को ठोस आश्वासन दिया था लेकिन आज की तारीख तक धरना स्थल वहां से नहीं हटाया गया है, इस कारण यहां रहने वाले रहवासियों के साथ ही यहां व्यापार कर रहे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से बुढ़ातालाब धरना स्थल को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे ताकि यहां के व्यापारियों, रहवासियों के साथ ही आम जनता को राहत मिल सकें।

श्री मालू ने मुख्यमंत्री को बताया कि आए दिन बुढ़ातालाब धरना स्थल में कोई न कोई अपनी मांगों को लेकर धरना – प्रदर्शन करते रहते है। इस धरना – प्रदर्शन के कारण आम नागरिक तो परेशान होते ही है सबसे ज्यादा सदर बाजार, सराफा बाजार, मालवीय रोड में रहने व व्यापार करने वाले नागरिक परेशान है। क्योंकि धरना – प्रदर्शन में शामिल होने आए लोग काफी महंगी गाडिय़ों में यहां आते है और बेतरबीन कहीं पर भी अपनी गाडिय़ों को पार्किंग कर चले जाते है। इस कारण पुलिस प्रशासन को श्याम टॉकीज के पास से ट्रैफिक को बंद करना पड़ता है और मजबूरन लोगों को गणेश मंदिर के पास से आना – जाना करना पड़ता है। इस कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और यहां रहने वाले रहवासियों के साथ ही व्यापार कर रहे व्यापारी परेशान होते रहते है। इस भीड़ का उठाईगिरी व चोर – उचक्के फायदा उठा रहे है।

इन सभी समस्याओं को लेकर 10 जून को रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व हरख मालू के नेतृत्व में धरना स्थल से प्रभावितों वार्ड के नागरिकों ने पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि नया रायपुर में बनाकर रहे धरना स्थल का निर्माण अंतिम चरणों में है और एक माह के भीतर बुढ़ातालाब का धरना स्थल वहां स्थानांतरित हो जाएगा। लेकिन धरना स्थल अभी तक वहां से स्थानांतरित नहीं हुआ है। इसके बाद फिर से श्री हरख मालू ने 18 अगस्त को वर्तमान कलेक्टर  डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मिलकर पूर्व कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के संबंध में अवगत कराते हुए धरना स्थल को स्थानांतरित करने की मांग थी लेकिन इसके बाद भी अभी तक बुढ़ातालाब धरना स्थल को दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया गया है।

श्री मालू ने मुख्यमंत्री से बुढ़ातालाब धरना स्थल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि यहां रह रहे रहवासियों, व्यापारियों के साथ ही जाम में फंस रहे आम नागरिकों को राहत मिल सकें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]