जगदलपुर, 14 सितंबर। निगम क्षेत्र अंर्तगत दलपत सागर के किनारे रिवर्स वेंडिंग मशीन का लोकार्पण ससदीय सचिव रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू द्वारा बुधवार को किया गया। इस रिवर्स वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की बोतलें और झिल्ली डालने पर कूपन निकलेगी, जिस पर बस्तर कॉफी तथा दलपत सागर के सामने स्थित पारस डेली नीड्स और चाहत डेली नीड्स में सामान खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा।एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक राज पटेल ने परिवर्तन कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी दी। निगम की लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष यशवर्धन राव, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्र प्रमुख चिन्मय रथ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान लोगों के सहयोग के बिना साकार नहीं हो सकता। इस रिवर्स वेंडिंग मशीन से स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर शहर का सपना साकार होगा। प्लास्टिक कचरा अधिक निकलने वाले अन्य क्षेत्रों में भी यह मशीन लगाने का प्रयास किया जाएगा।महापौर सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है,
इसी कड़ी में आगामी 02 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रिवर्स वेंडिंग मशीन से लोगों को प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प उपलब्ध हुआ है।कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि हम सभी स्वच्छ स्थानों में रहना चाहते हैं। विदेशों में स्वच्छता देखने पर हमारी भी इच्छा होती है कि हमारा वातावरण भी ऐसा ही स्वच्छ हो।यह स्वच्छता सामाजिक सहभागिता से ही संभव है। आज बस्तर जिले के जगदलपुर और चित्रकोट में सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रिवर्स वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई है। इससे कचरा संग्रहण का कार्य सहजता से होगा और इसकी रिसाइकलिंग के कार्य से स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
[metaslider id="347522"]