हर्षोल्लास के साथ डी ए व्ही कोरबा में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

korba news : कोरबा,14 सितम्बर (वेदांत समाचार)। डी ए व्ही पब्लिक स्कूल (D A V Public School)एस ई सी एल कोरबा(SE C L Korba) में हर्षोल्लास(gaiety) के साथ हिन्दी दिवस(Hindi Divas) पखवाड़ा मनाया गया। पंद्रह दिनों तक चले इस महोत्सव में विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा (by students)विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया ।हिन्दी पखवाड़ा महोत्सव का समापन हिन्दी दिवस के अवसर पर शानदार कार्यक्रम के आयोजन से हुआ। हिन्दी दिवस समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती, हिंदी शिक्षक-शिशिकाओं समेत उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं(teachers) के द्वारा देश के राष्ट्रीय कवि मैथिली शरण गुप्त एवं गोस्वामी तुलसीदास(National poet Maithili Sharan Gupta and Goswami Tulsidas) जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।विद्यालयीन प्रातःकालीन प्रार्थना (morning prayer)सभा में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural events)की प्रस्तुतियाँ प्रारंभ हुईं जिनका उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों (teachers and students)ने भरपूर आनंद उठाया ।

विद्यालय के कक्षा पांचवीं और छठवीं की बालिकाओं द्वारा(5th and 6th grade girls) हिन्दी का सम्मान करें गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इसके तत्पश्चात कक्षा तीसरी की छात्रा आयुषी घोष के द्वारा हिन्दी भाषा की महिमा पर आधारित आकर्षक एकल नृत्य की प्रस्तुतिदी गई ,जिसे देखकर सभी प्रसन्न्ता से झूम उठे(jump with joy)। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान को रेखांकित करती संवेदनशील लघु नाटिका “ऐसे भी बच्चे” का मंचन किय। इसी कडी़ में कक्षा नवमीं की छात्राओं के द्वारा शास्त्रीय नृत्य शैली कथक पर आधारित एवं हिन्दी भाषा के गौरव को व्यक्त करती एक सामूहिक नृत्य “हिंदी माथे की बिंदी” की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा-“हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है।

यह भी पढ़े :-मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक का किया शुभारंभ

इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य(Duty) है। इस भाषा के विकास में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका(vital role) होती है। उन्होंने अधिक से अधिक हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार पर अपना योगदान देने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने बच्चों की आगामी होने वाली परीक्षाओं के लिये भी शुभकामनाएं(Best wishes) देते हुए बेहतर तैयारी करने की बच्चों से अपील की। विद्यालय की प्राचार्या एवं हिंदी शिक्षक-शिक्षिकाओं श्रीमती ज्योत्स् दांडेकर, श्रीमती ममता दुबे(Smt. Jyots Dandekar, Smt. Mamta Dubey) समेत सांस्कृतिक प्रभारी घनश्याम तिवारी(Ghanshyam Tiwari) के नेतृत्व में आयोजित देर तक चले इस उत्त्साहपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार प्रदर्शन विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष जय प्रकाश गौतम(Jai Prakash Gautam) ने किया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक (successfully) संचालन विद्यालय के हिंदी शिक्षक दीपक कुमार साहू(Deepak Kumar Sahu) ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]