दुर्ग,14 सितम्बर । सीसीएम में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां ओपीडी और बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही विभागों में रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण कर मैनेजमेंट से इस संबंध में चर्चा की और अस्पताल को अपडेट किये जाने के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के संबंध में रणनीति बनाई गई। इस दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. प्रदीप कुमार पात्रा, सीएमएचओ डा. जेपी मेश्राम, चिकित्सालय के अधीक्षक डा. अतुल मनोहर राव देशकर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि तीन महीनों से ओपीडी आरंभ हो गई है और मरीजों को इससे काफी राहत मिल रही है। अपर कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी बढ़ने से और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों की संख्या बढ़ी है इसके अनुरूप ओपीडी बढ़ाने से लोगों को और राहत मिलेगी। इसके लिए शीघ्रता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक मरीजों को गुणवत्तायुक्त ट्रीटमेंट दिलाना सुनिश्चित करें और इसके लिए जिस तरह के संसाधन की जरूरत है उनके बारे में प्रस्ताव दें।
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे विभाग
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल के सभी विभागों में सुविधाएं राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। इसके लिए जिस विभाग में कोई भी कमी हो अथवा अपडेट करने की गुंजाइश हो तो इसका प्रपोजल बनाने के निर्देश दिये गये ताकि शीघ्रताशीघ्र इस संबंध में कार्रवाई की जा सके। एक्सरे, सिटी स्कैन जैसी सुविधाओं की स्थिति मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। चिकित्सालय में ब्लड बैंक पुनः आरंभ करने का निर्णय भी लिया गया ताकि आपात स्थितियों में किसी तरह की दिक्कत न रहे और मौके पर ही रोगियों को रक्त आपूर्ति की जा सके। अपर कलेक्टर ने सभी ओपीडी में अब तक मरीजों के पंजीयन और उनके इलाज की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप इस अस्पताल में सबसे अच्छी सुविधा नागरिकों को उपलब्ध करानी है। आसपास के इलाकों के लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। विशेषज्ञ डाक्टरों की उपलब्धता से लेकर टेस्ट सुविधा और मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखने का सुंदर सिस्टम बनाये रखना है।
निःशुल्क कैंप हो रहे, इनकी आवृत्ति बढ़ाएं
अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि सीसीएम द्वारा नियमित रूप से निःशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित हो रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आरंभिक स्तर पर बीमारियों के डाइग्नोज के लिए ये कैंप बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि इनकी आवृत्ति और भी बढ़ाएं ताकि इसका लाभ नियमित अंतराल में अधिकतम लोगों को मिल सके।अपर कलेक्टर ने अस्पताल द्वारा किये जा रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना के बूस्टर डोज और अन्य बीमारियों के प्रतिरक्षा के लिए किये जाने वाले टीकाकरण में आप लोगों ने अच्छा कार्य किया है। टीकाकरण का कार्य बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी लगातार मानिटरिंग कर इसी तरह इस दिशा में दिये गये लक्ष्य प्राप्त करें।
[metaslider id="347522"]