छत्तीसगढ़ : दूधाधारी मठ समिति बस स्टैंड के सामने बना रही कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस…

रायपुर। राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ समिति (Dudhadhari Math Committee) द्वारा अंतरराज्यीय बस स्टैंड (Interstate Bus Stand) के सामने स्थित सार्वजनिक हित की जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (commercial complex) निर्माण की तैयारी की जा रही है। हाई कोर्ट में इस पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। जिसपर चीफ जस्टिस एके गोस्वामी व जस्टिस आरसीएस सामंत की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य शासन और तीन प्रमुख विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल, रावाभाठा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने वकील रजनी सोरेन के जरिए हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने जमीन के स्वरूप को उसी रूप में सुरक्षित रखने की मांग की है। याचिका में कहा है कि, बस टर्मिनल के सामने दूधाधारी मठ की स्वामित्व की तकरीबन 25 एकड़ जमीन है। मठ ने इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग करने की तैयारी शुरू कर दी है।