अब ज्यादा स्टाइलिश हो गया ये स्कूटर: स्पीड तो पहले से धांसू थी, अब दिलों पर छा जाएगा इसका नया कलर

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने पॉपुलर स्कूटर TVS एनटॉर्क (Ntorq) 125 रेस एडिशन को नए मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का नया मरीन ब्लू कलर चेकर फ्लैग रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ आता है। जो स्कूटर में बहुत नयापन लाता है। ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को सड़क पर बिल्कुल अलग होने का अहसास कराता है। मरीन ब्लू कलर वाले इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 87,011 रुपए है।एक स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से इंसपायर इस स्कूटर में सिग्नेचर LED टेल और हेडलैंप मिलता है।जो इसके लुक को शार्प और अग्रेसिव बनाता है। स्कूटर पर यूनिक ‘रेस एडिशन’ एम्बेल है जो टीवीएस रेसिंग बाइक को और बढ़ाता है। स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील स्कूटर के स्टाइल में इजाफा करते हैं। ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश नजर आता है।TVS एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 7,000 rpm पर 6.9 kW/9.38 PS का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि रेस एडिशन में 95km/h की स्पीड से दौड़ सकता है। ये महज 9 सेकेंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ सकता है।इसमें TVS का SmartXonnectTM दिया है। जिसकी मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स एक्टिवेट हो जाते हैं। इन्हें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 60 से ज्यादा फीचर्स से भरा हुआ है। स्कूटर में पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें में एक्सटर्नल फ्यूल फिल, USB चार्जर, एक बड़ा 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और TVS पेटेंट EZ सेंटर स्टैंड मिलता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]