धमतरी, 11सितंबर । निजी संस्थानों में नौकरी के लिए आयोजित प्लेसमेंट शिविर में अब युवक-युवतियों की दिलचस्पी कम हो गई है। सुरक्षा गार्ड बनने पहले की तुलना में युवक-युवतियां अब तैयार नहीं है। यही वजह है कि लाइवलीहुड कालेज में आयोजित प्लेसमेंट शिविर में सुरक्षा गार्ड बनने सिर्फ 25 युवकों ने आवेदन किया है, जबकि संस्था 107 पदों पर भर्ती लेना चाहत थे, ऐसे में संस्थान को युवकों के आवेदन आने का इंतजार करना पड़ा।लाइवलीहुड कालेज धमतरी में 10 सितंबर को डिफेंस ट्रेनिंग एकेडमी कुरूद के संचालक व कर्मचारियों ने सुरक्षागार्ड, सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा गनमैन के कुल 107 पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट शिविर लगाया। शिविर में सुरक्षा गार्ड समेत अन्य पदों पर नौकरी करने धमतरी, नगरी-सहावा व बालोद जिले से पहुंचे सिर्फ 25 युवकों ने आवेदन किया है, जबकि यहां इन पदों के लिए पर्याप्त वैकेंसी है। प्लेसमेंट शिविर में कम युवकों के आने से संस्थान की मांग पूरी नहीं हो पाया, ऐसे में वह भविष्य में यहां पुन: प्लेसमेंट शिविर लगाने सोच रहा है।
एकेडमी के संचालक भेदप्रकाश साहू ने बताया कि गणेश विसर्जन के चलते पर्याप्त संख्या में युवक आवेदन करने नहीं पहुंचे। शिविर में जिन युवकों ने आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें सुरक्षा गार्ड व अन्य पदों की नौकरी दी जाएगी। उनके पास पर्याप्त पद है, लेकिन युवक ही आवेदन करने नहीं पहुंचे, ऐसे में वह क्या कर सकता है। महासमुंद, सिलतरा रायपुर में सुरक्षा गार्ड के लिए पदों की भर्ती कर रहे थे। भविष्य में उन्होंने धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी जनपद पंचायतों समेत अन्य जिलों में भी प्लेसमेंट शिविर लगाने की बात कहीं है। इस नौकरी के लिए युवकों को 10 हजार से 18 हजार रुपये तक मानदेय मिलेगा। शिविर में उनके सहयोगी जगन्नाथ साहू, भावेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। डिफेंस ट्रेनिंग एकेडमी कुरूद के संचालक पूर्व फायर एंड सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट भेदप्रकाश साहू का कहना है कि मेहनती युवक इस नौकरी को कर पाते हैं, ऐसे में लोगों में दिलचस्पी रहता है।
[metaslider id="347522"]