गृहमंत्री के पिता की पुश्तैनी जमीन पर कब्ज़ा, एसआइटी जांच के आदेश…

पणजी ,11सितम्बर। भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता की गोवा की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा हो गया है। ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज ने इसे लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह को एक ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर एसआइटी से जांच कराई जा रही है।

फर्नांडीज ने अपनी शिकायत में कहा है कि आसगांव में लगभग 13,900 वर्ग मीटर की उनकी दो संपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया है। कुछ अज्ञात लोगों ने पावर आफ एटार्नी के माध्यम से इसे अपने नाम कराने के लिए कागजात भी जमा कराए हैं। ब्रेवरमैन भारतीय मूल की बैरिस्टर हैं। उन्हें सरकार बदलने के बाद गृह मंत्री बना गया है।

गोवा सरकार पहले से ही एसआइटी का गठन कर जमीन पर कब्जा करने के सौ से अधिक मामलों की जांच करा रही है। एसआइटी में पुलिस, राजस्व, अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस तरह के मामलों में अब तक 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]