बड़ी खबर : एटीएस और डीआरआइ ने जब्त की 198 करोड़ की हेरोइन

कोलकाता,10सितम्बर। खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस व डीआरआइ ने संयुक्त अभियान चलाकर कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 198 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। इस हेरॉन की मात्रा 40 किलोग्राम बताई जा रही है।

जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अधिकारियों के अनुसार, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 198 करोड़ रुपये आंकी गई है। कोलकाता से मादक पदार्थों की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन को स्क्रैप के कंटेनर में छिपाकर लाया गया था। उक्त कंटेनर इसी साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से एसएसके जनरल ट्रेडिंग एलएलसी की ओर से कोलकाता भेजा गया था।

एटीएस व डीआरआइ ने चलाया संयुक्त आपरेशन

एक खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस व डीआरआइ ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक, कोलकाता के एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन सेंचुरी में छापेमारी के दौरान यह जब्ती हुई। कंटेनर में 7220 किलोग्राम धातु स्क्रैप था, जिसमें 36 गियर बाक्स थे। उनमें से 12 गियर बाक्स को सफेद स्याही से चिन्हित किया गया था। इसी गियर बाक्स के भीतर हेरोइन छिपाकर रखी गई थी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि जब एक-एक कर गियर बाक्स के नट-बोल्ट खोले गए तो उसके भीतर छिपाकर रखे गए हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिसका कुल वजन 39.5 किलोग्राम है।

एटीएस को मिली थी खुफिया सूचना

बताया गया कि गुजरात एटीएस एवं सूरत क्राइम ब्रांच को कोलकाता के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर छह माह से संदिग्ध कंटेनर के पड़े होने तथा उसमें मादक पदार्थ होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस पुलिस निरीक्षक एमएस त्रिवेदी, उपनिरीक्षक डीवी राठौड़, सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक पीएन पढीयार तथा डीआरआइ अहमदाबाद के जोनल यूनिट के अधिकरियों की एक टीम कोलकाता पहुंची तथा यहां कस्टम विभाग से संपर्क कर संदिग्ध कंटेनर की तलाशी ली। इसके बाद यह जब्ती हुई।

एफएसएल में मादक पदार्थ का परीक्षण कराने पर हेरोइन होने की पुष्टि की गई। डीजीपी के अनुसार, कोलकाता में आपरेशन अभी भी चल रहा है और स्क्रैप कंटेनर में लाए गए अन्य गियर बाक्स एक-एक कर खोले जा रहे हैं। भाटिया ने दावा किया कि गुजरात एटीएस की गुप्त सूचना के आधार पर हाल के दिनों में हेरोइन की कई बड़ी खेप की जब्ती हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]