दो बच्चों के बाप ने की आत्महत्या, शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध, उकसाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

कोरबा,07 सितम्बर। जिले में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी (suicide by consuming poison) कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला के उकसाने पर युवक ने जान दी है। दोनों के बीच अवैध संबंध (illicit relation) थे। इस दौरान एक माह में दोनों के बीच मोबाइल पर 660 बार बात हुई थी। खास बात यह है कि दोनों शादीशुदा हैं। युवक के दो बच्चे हैं, जबकि महिला का भी एक बेटा है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त को ग्राम उल्दा के पास मेन रोड पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला था। उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त कोरबा के कुसमुंडा चौकी हरदी बाजार के ग्राम रलिया निवासी गुलशन पटेल (28) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया था कि गुलशन अपने दोस्त से मिलने रायगढ़ के खरसिया में ग्राम मौहापाली जाने की बात कहकर निकला था।

एक ही महीने में हुई थी 660 बार बात

थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि, गुलशन के शव के पोस्टमार्टम से उसके जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। इस पर गुलशन के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। पता चला कि उसकी बातचीत खरसिया के मौहापाली में रहने वाली तीज कुमारी पटेल (29 ) के साथ सबसे ज्यादा होती थी। एक ही महीने के अंदर करीब 660 बार हुई थी। इसके बाद तीज कुमारी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताई पूरी कहानी

पूछताछ में तीज कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसकी गुलशन से एक शादी में मुलाकात हुई थी। दोनों ने अपन-अपने मोबाइल नंबर दिए और एक-दूसरे से बातचीत होने लगी। बाद में प्यार में बदल गई। गुलशन उससे मिलने के लिए अक्सर गांव आता था। दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे। तीज कुमारी ने बताया कि 21 अगस्त को गुलशन उससे ही मिलने के लिए निकला था, लेकिन राCRIME NEWS IN  स्ते में मोबाCRIME NEWS IN  इल पर बातचीत के दौरान दोनों का विवाद हो गया। इस पर गुलशन ने जहर खाकर मरने की बात कही थी।

थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि जांच में तीज कुमारी पटेल के गुलशन को आत्महत्या के लिए उकसाने के सबूत मिले हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गुलशन भी शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं। वहीं तीज कुमारी का भी एक बच्चा है। तीज कुमारी को 6 सितंबर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी तीज कुमारी का मायका जांजगीर-चांपा में है और शादी ग्राम मौहापाली में हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]