जोड़ों के दर्द से राहत के लिए मेरी मम्मी करती हैं गाउटवीड का इस्तेमाल, जानिए क्या है ये चमत्कारिक हर्ब

रयूमेटाॅयड आर्थराइटिस और गाउट के रोगियों के लिए दर्द परेशानी भरा हो सकता है। अगर आपके एजिंग पेरेंट्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो गाउटवीड मददगार हो सकता है। यूनानी चिकित्सा में भी इसका प्रयोग किया

गठिया, जोड़ों के दर्द में कई तरह की जड़ी-बूटियां राहत दिलाती हैं। जड़ी-बूटियों से तैयार लेप, एसेंशियल ऑयल, अर्क भी इन रोगों से राहत दिलाते हैं। हाल में जिस हर्ब से गठिया का इलाज तेजी से दोबारा प्रचलित हुआ है, वह है गाउटवीड। होम्योपैथ और यूनानी दवाओं में इसका खूब प्रयोग किया जाता है। कई रिसर्च भी बताते हैं कि गठिया और जोड़ों के दर्द (Goutweed for joint pain) से राहत दिलाता है गाउटवीड। आजकल मेरी मम्मी दादी को जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के लिए इसी का इस्तेमाल कर रहीं हैं। मैंने एक्सपर्ट से इस बारे में जाना कि आखिर यह क्या है और कैसे काम करती है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें