अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरपंच संघ का हड़ताल जारी अध्यक्ष के खिलाफ होने वाले षड्यंत्र से सभी सरपंच नाराज

कोरबा/पसान पोडी उपरोड़ा जिला कोरबा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरपंच संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है इसी कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा सरपंच संघ के सभी सरपंचों ने छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के ऊपर किए जा रहे राजनीतिक षड्यंत्र का कड़ा विरोध किया है सभी सरपंचों ने एकमत होकर आंदोलन को मजबूत किए जाने के पक्ष पर सहमति जताई छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के द्वारा काम बंद कलम बंद धरना कई दिनों से चल रहा छत्तीसगढ़ के सभी सरपंच, छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के माध्यम से एक हो गए है और एक होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने लगे सरपंच संघ द्वारा ज्ञापन भी दिया गया प्रशासन की तरफ कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया जा सका मजबूर होकर संघ द्वारा काम बंद कलम बंद कर दिया गया शासन के द्वारा सरपंच संघ की मांगों को अनदेखा कर दिया गया जिसके चलते आने वाले 10 तारीख को रायपुर में सरपंच संघ के द्वारा महाधरना का आयोजन रायपुर में किया जाएगा इसी बीच सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर के समक्ष भ्रष्टाचार व अन्य अनैतिक कार्य के लिए शिकायती आवेदन दिया गया जिससे सरपंच संघ काफी नाराज है सरपंच संघ ने आरोप लगाया कि हमारा संघ अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है पर कुछ लोगों को सरपंच संघ की सफलता रास नहीं आ रही है जिसके चलते बेबुनियाद आरोपों का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकिसभी सरपंच संघ को न्याय मिल पाएगा और हम सभी अपने अध्यक्ष के साथ हैं पोडीउरोड़ा ब्लॉक मे सभी सरपंच जिसमें सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष सोबरन सिंह, मनोहर सिंह ,रामशरण सिंह तवर, राजकुमार पाण्डेय , शुभावन सिंह, सोम्मार सिंह ,थान सिंह ,दल प्रताप, रघु सिंह, विनीता देवी तॅवर, हीरा देवी पाण्डेय,शांति कली आयाम , माहेश्वरी अमोॅ, ललिता उईके, विक्रम सिंह मरकाम ,राकेश कुमार , क्रांति टोप्पो ,चंद्रिका देवी ,राम कंवर मनोज ,महेश राम आदि सभी पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक सरपंच संघ के सभी सरपंच उपस्थित रहे