लोगों के दिल में बस चुकी है ये कार, 2 महीने में इतनी ज्यादा बिकी कि बन गया रिकॉर्ड

देश में इन दिनों एक सेडान की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। कंपनी ने पिछले 2 महीने में इसकी 5000 यूनिट्स बेच दीं। जी हां हम बात कर रहे हैं जर्मनी ऑटोमेकर फॉक्सवैगन के वर्टस (Volkswagen Virtus) कार की। इस कार के ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात ये है कि पिछले 2 महीनों में जहां हैचबैग और SUV की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस बीच इस सेडान ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। वर्टस एक दिन में सबसे ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर की जाने वाली एकमात्र सेडान का रिकॉर्ड भी बना चुकी है। इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। भारतीय बाजार में इस लग्जरी सेडान की शुरुआती कीमत 11.22 लाख रुपए है।

फॉक्सवैगन वर्टस का इंजन
वर्टस दो अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT दिया है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड DSG शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जनरेट करता है।

फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स
वर्टस बेहद लग्जरी सेडान है जिसके चलते इसमें फीचर्स की भरमार है। इसके डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया है। बैक पैसेंजर्स के लिए शानदार लेग स्पेस मिलता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 521 लीटर का बूट स्पेस दिया है।3 दर्जन से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस में 3 दर्जन से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग (टायर पंचर चेतावनी) समेत 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार के डोर में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। इसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलते हैं।