दिनांक 31.08.2022 को प्रार्थी सुंदरलाल साहू पिता घासीराम साहू उम्र 74 साल साकिन मारो चौकी मारो थाना नांदघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.08.2022 को 06 बजे सुबह इसकी पत्नि खेत में काम करने चली गई थी करीबन 10.30 बजे वह भी अपने घर मकान में ताला लगाकर पत्नि के पास खेत में चला गया था। करीब 11:30 बजे अकेले घर वापस आया तो देखा कि घर मकान के सामने दरवाजा का ताला टुटा बाहर से सिटकनी लगा हुआ दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो कमरा में समान तितर बितर बिखरा था तथा अलमारी के दरवाजा और अंदर के लाकर को घर में रखे हथौडी से तोडकर उसमें रखे जेवरात 05 नग पुरानी सोने के लाकेट वजनी लगभग 06 ग्राम, 08 नग छोटे छोटे सोने की लॉकेट वजनी करीबन 04 ग्राम, एक जोडी पुरानी सोने की खुटी वजनी करीबन 03 ग्राम, एक जोडी चांदी का पैरपट्टी वजनी करीबन 16 तोला, एक जोडी पुरानी चांदी की लच्छा वजनी करीबन 46 तोला, एक जोडी चांदी की पैरी वजनी करीब 20 तोला, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल फोन व नगदी रकम 2500/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 1,10,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध क्र. 342/2022 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक राकेश साहू एवं सउनि अरविंद शर्मा की टीम को अपराध विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान प्रकरण के संदेही 1. हरण साहू उम्र 21 साल 2. विजय ध्रुव उम्र 19 साल साकिनान सिंगारपुर थाना ग्रामीण भाठापारा जिला बलौदाबाजार को हिरासत में लेकर उपरोक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गये सोने चांदी के जेवरात 05 नग पुरानी सोने के लाकेट वजनी लगभग 06 ग्राम, 08 नग छोटे छोटे सोने की लॉकेट वजनी करीबन 04 ग्राम, एक जोडी पुरानी सोने की खुटी वजनी करीबन 03 ग्राम, एक जोडी चांदी का पैरपट्टी वजनी करीबन 16 तोला, एक जोडी पुरानी चांदी की लच्छा वजनी करीबन 46 तोला, एक जोडी चांदी की पैरी वजनी करीब 20 तोला, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती करीबन 1,07,500/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी 1. हरण साहू पिता शिव प्रसाद साहू उम्र 21 साल 2. विजय ध्रुव पिता परदेशी ध्रुव उम्र 19 साल साकिनान सिंगारपुर थाना ग्रामीण भाठापारा जिला बलौदाबाजार को दिनांक 31.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मारो राकेश साहू, सउनि राजेन्द्र कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, मोती जायसवाल, मनोज यादव, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भुषण राजपूत, दीपक साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]