महासमुन्द,1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, अवैध शराब, नशीली पदार्थ, अवैध गांजा की तस्करी तथा त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुये अवैध हथियार चाकू लेकर घुमने वालों के विरूध्द शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 31 अगस्त 2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ओव्हर ब्रिज लहरौद पडाव के पास दो व्यक्ति जो अपने पास देशी कट्टा एवं कत्तल लेकर लहराते हुये लोगो को भय दिखा रहे है जिससे आस पास के लोग भयभीत है कि सूचना को पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम एवं थाना पिथौरा की पुलिस टीम को निर्देशित किया गया.
कि जिसके तहत् टीम द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुच कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आधार 02 व्यक्ति घेराबंदी पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति अपना नाम (01) वतन डडसेना पिता लोकनाथ डडसेना उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड नं0 09 महल पारा पिथौरा महासमुन्द एवं दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम (02) मुकेश नायक पिता बहादुर नायक उम्र 23 वर्ष सा. लाखागढ पिथौरा महासमुन्द का निवासी होना बताये।
जिनसे पुलिस की टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अपने उपस्थिति सही सही जवाब न देखर पुलिस को गुमराह करने लगे जिनसे बारिकी से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर आरोपी वतन डडसेना के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस तथा आरोपी मुकेश नायक के कब्जे से 01 नग कत्तल रखे मिला। पुलिस सक्रियता से आरोपियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व पुलिस द्वारा धर दबोचा गया तथा आरोपीगण घटना करने कि नियत से पिथौरा में घुम रहे थे। आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस तथा 01 नग कत्तल जुमला कीमति करीब 8800 रूप्ये को बरामद कर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 198/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
(02) इसी प्रकार आज ०१ को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अफीम बिक्री करने हेतु काठीढांबा के पास छत्तीसगढ टायर दुकान के सामने राजासेवैया पिथौरा में खडा है। कि उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना पिथौरा पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुच कर घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार 01 व्यक्ति को पकडा। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (01) भाग सिंह पिता प्रितम सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी टप्पासेवैया थाना पिथौरा महासमुन्द का निवासी होना बताया तथा आरोपी के तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे एक संफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बा मे झिल्ली सहित अवैध मादक पदार्थ जैसे अफीम वजनी करीब 20 ग्राम कीमति करीबन 4000 रूप्ये अवैध रूप से रखे मिला।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वजनी करीब 20 ग्राम अफीम कीमति 4000 रूपये को बरामद कर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 199/22 धारा 18(क) नारकोटिक एक्ट तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि0 सिकन्दर भोई प्रआर0 मुकेश साहू, आर0 देव कोसरिया, संदीप भोई, डेविड चन्द्राकर, मुकेश चन्द्राकर, जितेन्द्र बाग, त्रीनाथ प्रधान, डिग्री लाल नंद, शैलेस ठाकुर, ठाकुर राम पटेल एवं थाना पिथौरा पुलिस की टीम द्वारा की गई।
[metaslider id="347522"]