दो अलग-अलग मामलो में 15 लीटर महुआ शराब के साथ ग्राम पचरी एवं तेन्दुवाही से दो आरोपी को भेजा गया जेल

महासमुंद, 01 सितम्बर ।  महासमुंद जिले के पटेवा ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए दिनाँक 31/08/2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपी छत्रसेन कुर्रे उर्फ राजा पिता दुलार कुर्रे उम्र24वर्ष साकिन पचरी, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्‍जे से अलग अलग दो प्लास्टिक जरकीन में कुल 07 लीटर महुआ शराब कीमती 2100 रूपये को जप्त किया गया है तथा आरोपी ध्वजा पटेल पिता स्व0 गोरखनाथ पटेल उम्र36 साल, साकिन तेन्दुवाही, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्जे से अलग अलग दो प्लास्टिक जरकीन में कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती 2400 रूपये को जप्त किया जाकर दोनो आरोपियो के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 225/2022, 226/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-


01 छत्रसेन कुर्रे उर्फ राजा पिता दुलार कुर्रे उम्र24वर्ष साकिन पचरी, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)
02ध्वजा पटेल पिता स्व0 गोरखनाथ पटेल उम्र36 साल, साकिन तेन्दुवाही, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)

जप्त शराब/संपत्ती का विवरण :-
अलग अलग प्लास्टिक जरकीन में कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 4500 रूपये|

संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे थाना प्रभारी पटेवा के मार्गदर्शन में ASI दरबारी राम तारम, मप्रआर उत्तरा दीवान, संजय सोनी, तिलक साहू, गिरवर साहू, गौतम साहू, आशीष जांगडे, टीकम ठाकुर, दानवीर ठाकुर एवं थाना पटेवा स्टाफ द्वारा की गयी है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]