कोरबा ,1सितम्बर पब,बार,ड्रग्स,नशीली दवाइयां,अवैध हथियार एव अवैध चखना दुकानों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा जिलाधीश एव जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट करके ज्ञापन सौंपा, युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने जांच एव कार्यवाही की मांग.इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा जिलाधीश महोदय एव पुलिस अधीक्षक महोदय को कोरबा जिले में अवैध रूप से चल रहे है 6 बिंदुओं के कार्यो को बंद करवाने की मांग को लेकर पत्र सौपा गया जिसमें हमारे द्वारा देखा गया है कि कोरबा जिले में अत्यंत रात्रि तक पब एव बार का संचालन किया जाता है जहाँ नाबालिक बच्चों तक को शराब परोसी जाती है इसके अतिरिक्त शराब दुकानों के सामने अवैध रूप से चखना दुकानों का भी संचालन किया जा रहा है,साथ ही साथ कोरबा जिले के प्रमुख चौक चौराहों में नाबालिक युवाओ के द्वारा सिगरेट गांजा जैसे नशीले पदार्थो का खुलेआम सेवन किया जाता है तत्पश्चात चाकू बाजी,मारपीट तक कि स्थिति आये दिन उत्पन्न हो जाती है इसके अतिरिक्त वर्तमान में कोरबा जिले के युवा ड्रग एव बंदूक,चाकू जैसे बहुत खतरनाक शौक के ओर अग्रसर होते जा रहे है,सभी नशे की लत के कारण यहां के युवा आपराधिक पृष्ठ भूमि की ओर अग्रसर होते जा रहे है,अगर इन्हें अभी नही रोका गया तो आगे चलके ये बहुत घातक परिणाम सहने पड सकते है,क्योकि नशे के गिरफ्त में आने वाले ये अधिकतर नाबालिक बच्चे जो कि विद्यालय के छात्र होते है हमने प्रशासन से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता पूर्वक जांच करते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें.
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,संभाग संयोजक चेतना आनंद,आरती गोश्वामी ने संयुक्त रूप से कहा की कोरबा जिला शांत जिला के रूप में जाना जाता है परंतु जिले के प्रमुख चौक चौराहों में नशेड़ियों के जमघट लगा रहता है जिससे आमजनों को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ता है इस सब मामलों को लेकर ज्ञापन दिया है और कार्यवाही की मांग की गई है,इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव नरेंद्र यादव,दीपक दास महन्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,मंजीत सिंह ठाकुर,शुभम महन्त,युवा इंटक जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय,एनएसयूआई संभाग संयोजक चेतना आनंद,जिला महिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मी महन्त,माधुरी धुर्वे, मिनीमाता एनएसयूआई से आरती गोश्वामी,हरिरागिनी,प्रिय राजपूत, सावित्री यादव,मीनाक्षी महन्त, बबलू युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव दीपेश यादव,रामकुमार पटेल,बबलू मारवा,तुसार साहू,रिक्कू आदिले,आयुष गुप्ता,रोहन चौहान,राज सोनी,घनश्याम साहू के उपस्थित थे,
[metaslider id="347522"]