शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायगढ़, 18 अगस्त सत्र 2022-23 की शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की शुरूआत हो चुकी है। अभी तक इस सत्र में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन एवं परिणाम उत्साहवर्धक रहा है जिसके लिए खिलाडी एवं उनके शिक्षक/प्रशिक्षक बधाई के पात्र है। इस सत्र में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की शुरूआत 22 जुलाई 2022 बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता से हुई। जिसमें डॉजबाल बालक 17 वर्ष में खिलाड़ी उपविजेता एवं सुब्रतो कप फटबॉल 14 एवं 17वर्ष बालक में विजेता रहते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की योग्यता प्राप्त की। सुब्रतो कप फुटबॉल 14 एवं 17 वर्ष बालक की टीम के समस्त खिलाड़ी ओ.पी.जिन्दल स्कूल रायगढ़ के हैं, जिनकी सफलता में उनके कोच श्री सकरिया वर्गीस का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तरह 30 जुलाई 2022 को बिलासपुर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत योगा, तैराकी एवं वाटरपोलो के खिलाड़ी सम्मिलित हुए जिसमें वाटरपोलो और योगा में खिलाड़ी उच्चकोटी का प्रदर्शन करते हुए योगा में संभागीय दल के 42 खिलाडिय़ो में से 24 खिलाड़ी रायगढ़ जिले के रहे। विशेष कर वाटरपोलो के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, कोरोना काल और अन्य अपरिहार्य कारणों से विगत तीन वर्षो से स्वीमिंग पूल बंद था जिससे खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। जिला कलेक्टर के प्रयास से स्वीमिंग पूल पुन: प्रारंभ हुआ और कोच सम्मी पुरसेठ एवं स्टेडिय़म प्रभारी विजय कुमार चौहान के अथक प्रयास से वाटरपोलो की टीम तैयार कर प्रशिक्षित की गई और टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
02 अगस्त 2022 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित की गई जिसमें नेहरू कप हॉकी में रायगढ़ जिले के लिये हॉकी 15 एवं 17 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालिका में ओ.पी.जिन्दल स्कूल रायगढ़ की टीम ने भाग लेकर विजेता होने का गौरव हासिल कर राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता जशपुर के लिये क्वालिफाई किया। इन खिलाडिय़ों की सफलता में खिलाडिय़ों की कठोर परिश्रम के साथ उनके कोच श्री जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
04 अगस्त 2022 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता पुन: कोरबा में आयोजित की गई जिसके अंतर्गत टग ऑफ वार की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बालिका 19 वर्ष एवं बालक 17 वर्ष में जिले के खिलाड़ी उपविजेता रहे। इसके पश्चात 08 एवं 10 अगस्त 2022 को पुन: संभाग स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत बैडमिंटन 14,17,19 वर्ष बालक/बालिका, बॉक्सिंग 17,19 वर्ष बालक, सायकल पोलो 19 वर्ष बालक/बालिका, फ्लोरबॉल 17,19 वर्ष क्रिकेट 14 वर्ष बालक, हॉकी 19 वर्ष बालक, कबड्डी 14,17,19 वर्ष बालक/बालिका का आयोजन हुआ जिसमें रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन 14 एवं 19 वर्ष बालिका, 17 वर्ष बालक 19 वर्ष हॉकी बालक, सायकल पोलो19 वर्ष बालक/बालिका एवं बॉक्सिंग के विभिन्न भार वर्गों में विजेता एवं कबड्डी 17 वर्ष बालक, फ्लोरबॉल 17,19 वर्ष बालक/बालिका में उपविजेता होने का सौभाग्य प्राप्त किया। बैडमिंटन खिलाडिय़ों की सफलता में उनके कोच श्री राजेश यादव और जिले के बैडमिंटन अकादमी के कोच श्री अकरम खान एवं सौरभ पण्डा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इस सत्र के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के टीम चयन करने में हमारे चयनकर्ता/व्यायाम शिक्षक अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए एक शानदार टीम तैयार की जिसका परिणाम अभी तक गत वर्षो की तुलना में शानदार रहा है। इस सत्र हमारे चयनकर्ता चन्द्रमणी गुप्ता, जीतेश्वर प्रधान, मनोहर यादव, श्रीमती विनीता पाणी, श्रीमती ऐलिजा टोप्पो, अभिषेक गुप्ता, आबीद साबरी, संजय शुक्ला,अनूप टोप्पो, किशन चौधरी, देव अवतार चौधरी, श्रीमती सरोजनी यादव सुबल प्रधान एवं ठाकुर प्रसाद गुप्ता आदि रहे है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को सम्मिलित कराने के लिए उनके दस्तावेजों को संधारित कर प्रविष्टि सूची तैयार करने के दायित्व को के.के.देवांगन ने बखूबी अंजाम दिया।
सभी खिलाडिय़ों एवं उनके प्रशिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, श्री के.के स्वर्णकार सहा.संचालक, सुश्री टी.एक्का सहा.संचालक एवं श्रीमती दीप्ति अग्रवाल सहायक संचालक ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उक्त जानकारी प्रभारी सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन लाल नायक ने दी।