जांजगीर-चांपा, 18 अगस्त प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कलेक्ट्रेट के प्रांगण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसकी आज सद्भावना प्रतिज्ञा ली गयी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव के बिना सभी को भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ दिलायी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंडावी, संयुक्त कलेक्ट आर पी आंचला, श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, आर के तंबोली, श्रीमती ज्योति पटेल खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]