बेमेतरा । स्मार्ट इंडिया हेकाथान 2022 ग्रैंड फिनाले में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य वर्मा, कक्षा दसवीं के छात्र अक्षत वर्मा एवं कुमारी जेबा सेखानी कक्षा 12वीं की छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पंजीयन कराने से लेकर दस पड़ाओं को उन्होंने पार किया। यह नगर व विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हुई है। ज्ञात हो की स्मार्ट इंडिया हेकाथन एक पहल है, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स विभिन्न भाग लेने वाले मंत्रालयों और विभागों के सामने आने वाली चुनौतियों और वास्तविक जीवन की समस्याओं को अपने आइडिया से हल करते हैं। जिसमें कक्षा छठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक किसी भी कक्षा के छात्र अपने इनोवेटिव आइडिया के साथ प्रतिभागी होकर इस सुनहरे मौके के माध्यम से पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन सीबीएसई तथा एम ओ ई की सहायता से कराया जाता है, जिसका उद्देश्य नई सोच को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता हेतु स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा के कक्षा बारहवीं के छात्र आदित्य वर्मा एवं उनकी टीम ने आपदा प्रबंधन विषय पर “डिजास्टर मैनेजमेंट में रोड सेफ्टी” नामक परियोजना पर कार्य करके अपना विचार व सुझाव प्रस्तुत किया था तथा ऑनलाइन मोड पर जूरी टीम के सदस्यों के समक्ष विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर उसकी व्याख्या भी की। इनके ग्रुप का नाम “रमन” था। इस परियोजना हेतु मार्गदर्शक के रुप में श्रीमती स्मृति अग्रवाल व्याख्याता जीव विज्ञान, शिक्षक श्रीमती स्वाति ठाकुर, विशाल जगवानी, मेहुल कोसे व माधुरी साहू ने उनका सहयोग किया। इस प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय टेस्ट को उत्तीर्ण करके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए इनका चयन हुआ था। जिसमें पूरे देश से नामचीन विद्यालय भी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु जिलाधीश जितेंद्र कुमार शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं विद्यालय के शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
[metaslider id="347522"]