कलेक्टर ने किया डांगरा गौठान का निरीक्षण

कांकेर । कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांगरा स्थित गौठान का निरीक्षण किया तथा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बातचीत कर उनके आर्थिक गतिविधयों की जानकारी ली और उन्हें अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। समूह की सक्रिय सदस्य श्रीमती भारती तमेर ने बताया गया कि गौठान में अब तक 175 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर विक्रय किया जा चुका है तथा मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के अलावा मछली पालन का कार्य भी किया जा रहा है। मछली पालन से उन्हें 19 हजार रूपये की आमदनी हो चुकी है, वर्तमान में गौठान में केले की खेती की जा रही है, जिसके फल लगने शुरू हो गये हैं। कलेक्टर ने केले की खेती का अवलोकन भी किया। गौठान के लिए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने एवं गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को रखने के लिए शेड का निर्माण कराने की मांग किए जाने पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल को लो-कास्ट का बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव भेजने तथा ही शेड निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालनय अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू एवं तहसीलदार दुर्गूकोंदल आशीष देवहरी भी मौजूद थे।