बैंको ने बढ़ाई अपनी फीस, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, हर ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा इतना चार्ज…

नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) ने बैंको को एटीएम (ATM) से कैश (Cash) निकासी पर चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह नियम 1 जनवरी 2022 से प्रभावी है। इसके तहत सेम बैंक के एटीएम में महीने में 5 ट्रांजेक्श फ्री होंगे और इसके बाद 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा। वहीं आप किसी दूसरे बैंक का एटीएम यूज करते हैं तो महीने में सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन ही फ्री होंगे और इसके बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपए शुल्क कटौती की जाएगी। पहले यह 15 रुपए था फिर बढ़ाकर 17 रुपए किया गया। इसके बाद 20 रुपए और अब 21 रुपए कर दिया गया है। यानि एटीएम से बार-बार पैसा निकालना भारी पड़ जाएगा।

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने सभी बैंकों को इंटरचेंज फीस (interchange fee) बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद बैंकों ने इसे बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन पर 15 रुपए की जगह 17 रुपए का इंटरचेंज शुल्क देना होगा। वहीं नॉन फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन (non financial transaction) के लिए 5 की जगह 6 रुपए देने पड़ेंगे। दरअसल, जब भी आप किसी एक बैंक का एटीएम कार्ड किसी दूसरे बैंक के एटीएम में यूज करते हैं तो आपके बैंक को एटीएम वाले बैंक को हर ट्रांजेक्शन पर फीस देनी पड़ती है। यही इंटरचेंज शुल्क होता है और अंततः बैंक यह ग्राहकों से ही वसूल करते हैं। इसलिए अब जब भी किसी दूसरे बैंक एटीएम का यूज करें तो यह ध्यान दें कि यह फ्री नहीं है।