उरगा पुलिस द्वारा देवनाथ अस्पताल सरगबुदिया में हुई चोरी में चंद घण्टों में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कोरबा,16 अगस्त (वेदांत समाचार)।   पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह अति० पुलिस अधीक्षककोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के निर्देशन पर उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सरगबुंदिया के देवनाथ अस्पताल में हुए चोरी के आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ललित राय पिता वरन राय उम्र 55 वर्ष ग्राम सरगबुदिया थाना उरगा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.2022 एवं 11.09.2022 के दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर द्वारा अस्पताल के मेन गेट एवं सटर के ताला को तोड़कर अंदर घुसकर 01 नग बैटरी, 01 नग इन्वाईटर एवं 30 नग कुर्सी सभी का कीमत कुल 20000रु को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना हुआ तभी मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रिस्दीहापारा सरगबुंदिया का जोगेन्दर कुरे कुछ चोरी का सामान बैटरी, इन्वर्टर को बिक्री करने हेतु ग्राहक खोज रहा है मुखबीर के बताये पते पर ग्राम रिरुदीहापारा सरगबुदिया जाकर संदेही आरोपी जोगेन्दर को तलब कर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक 10.08.2022 व 11.08.2022 को अपने साथी अंगद उरांव के साथ मिलकर कोरबा चांपा मेन रोड स्थित देवनाथ अस्पताल का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 01 नग बैटरी, 01 नग इन्वर्टर तथा 30 नग कुर्सी चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी का सामान अपने साथी अंगद कुमार उराव के साथ आपस में बराबर बराबर बांट लेना बतायें तब आरोपी जोगेन्दर कुरै के पेश करने पर उसके घर के बाहर परछी से 01 नग बैटरी, 01 नग इन्वर्टर किंमती लगभग 14000रू गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तब अंगद उरांव ग्राम रिस्दीहा पारा को तलब कर पुछताछ कर मैमोरण्डम कथन लिया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक 10. 08.2022 व 11,08,2022 को रात्रि में अपने साथी जोगेन्दर कुरें साथ मिलकर 01 नग बैटरी 01 नग इन्वर्टर व 30 नग कुर्सी को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के सामान को आपस में बराबर बराबर बाट लेना बताये तब आरोपी अंगद कुमार उरांव के पेश करने पर 30 नग कुर्सी गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवं आरोपी 01-जोगेन्दर कुर्रे पिता मसतराम उम्र 30 वर्ष सा० सरगबुंदिया रिस्दीहापारा थाना उरगा 02 अंगद कुमार उरांव पिता तिरिथ राम उम्र 20 वर्ष सा० सरगबुदिया रिस्दीहापारा थाना उरगा को विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश जागडे, सउनि मारूत महेन्द्र सिंह जगत आर 854 राहुल बघेल, आर. 403 यादराम बघेल आर 560 रोशन पाण्डेय और 407 बसंत मैना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।