स्वतंत्रता दिवस पर गृहमंत्री ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाल अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान

बेमेतरा 16 अगस्त (वेदांत समाचार)।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने साजा विकासखण्ड के ग्राम ठेलका के गौठान प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट गौठान के लिए 25 हजार रुपये का चेक भेंट कर सम्मानित किया। केबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित शासकीय सेवकों में तहसीलदार साजा विनोद बंजारे को राजस्व व प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन, तहसीलदार नवागढ़ केवल राम वासनिक को राजस्व व प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन, नायब तहसीलदार रोशन साहू को कोविड-19 टीकाकरण तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण के लिए, पटवारी ह.ल.नं. 44 तहसील नवागढ़ कुमारी सुषमा धृतलहरे को सम्पूर्ण दायित्वों का निर्वहन, पटवारी बेमेतरा तह. दिनेश नामदेव को अभिलेख शुद्धता में विशेष कार्य के लिए, पटवारी तह. बेमेतरा शैलेन्द्र जायसवाल को कोविड-19 टीकाकरण में विशेष योगदान, पटवारी तह. थानखम्हरिया संजय ध्रुव एवं ओंकार सिंह को सम्पूर्ण दायित्वों का बेहतर निर्वहन, भृत्य सुभाष जांगड़े दायित्वों के निर्वहन में तत्पर्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक बेमेतरा प्रेम प्रकाश अवधिया को 5 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ने हेतु, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी देवकर तुलसीराम कोसिमा एवं उप निरीक्षक थाना चंदनू अंजोर साहू को उत्कृष्ट विवेचक के रुप में गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

 

 

सहायक उप निरीक्षक थाना साजा छोटेलाल बंजारे अंधेकत्ल के मामले में उत्कृष्ट विवेचना के लिए, सहायक उप निरीक्षक एसपी कार्यालय प्रदीप देशमुख को पेंशन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण इसी तरह महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, नेमसिंह राजपुत आरक्षक, आरक्षक मनीष देवांगन, आरक्षक अखिलेश क्षत्री, आरक्षक गेल्वीन साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डॉ. श्यामलाल साहू, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री दुष्यंत मारकण्डे, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जगन्नाथ सिंह नाटिया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. लतिकारानी देवांगन, फार्मासिस्ट आयुर्वेद मंशाराम पैकरा, प्रभारी खाद्य भण्डारण  कृष्ण कुमार वर्मा,  उप अभियंता राकेश कुमार वर्मा, सहायक मानचित्रकार श्री व्ही.एस. सुघोषमणी, सहायक वर्ग-2 मुन्नालाल यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण प्रतीक प्रधान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी वर्मा, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रकुमार देवांगन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नेतराम साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला श्रीमती मंजू माण्डले एवं सुमन भारती साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष राकेश कुमार बंछोर, संगणक रमजान मोहम्मद, प्लेसमेंट कर्मी विद्युत शाखा बलदाउ वर्मा, प्लेसमेंट कर्मी पेयजल शाखा सनत सिन्हा, सचिव ग्राम पंचायत भरदा  टीकमचंद वर्मा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत भरदा विनोद ठाकुर, पी.आर.पी. एनआरएलएम साजा श्रीमती आशा पटेल, एफ.एल.सी.आर.पी. श्रीमती ज्योति यादव, सचिव  संतोष कुमार वर्मा, रोजगार सहायक रवि नेताम, सचिव ग्राम पंचायत बंधी/उमरिया, विद्या भूषण शुक्ला, सचिव ग्राम पंचायत नरी/पौंसरी, लखन गेन्ड्रे, सचिव ग्राम पंचायत बाराडेरा/फरी शांति लाल बांधे, सहायक वि.वि. अधिकारी दिलीप सेन, पंचायत सचिव नेवसा राजनारायण कुर्रे, पंचायत सचिव अमलडीहा तारासिंह टण्डन शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, छ.ग. राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के सदस्य विजय बघेल, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक  धमेन्द्र सिंह छवई, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, एएसपी पंकज पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]