विधायक और पूर्व मंत्री की एक साथ तिरंगा रैली… प्रेम प्रकाश पांडेय पड़ गए भारी, बाइकर्स के साथ निकले… देवेंद्र के साथ नहीं जुटी भीड़…

75वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर शनिवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने एक साथ रैली निकाली। इस रैली में विधायक देवेंद्र यादव की रैली में कम भीड़ नजर आई।

वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों युवा बाइक रैली में शामिल हुए। इन दोनों रैली को लेकर पूरे शहर में चर्चा का माहौल है। सबसे पहले तिरंगा रैली भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निकाली। यह रैली पूरे टाउनशिप की अलग-अलग गलियों से होती हुई गुजरी। विधायक देवेंद्र यादव की रैली में शुरूआत में तो काफी लोग थे, लेकिन बाद उनके कुछ साथी और निगम के पदाधिकारी अलग हो गए। ये लोग आधे रास्ते में ही रुक गए। देवेंद्र का कारवां आगे बढ़ता रहा। जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ी साथी कम होते गए। वापसी के दौरान देवेंद्र के साथ महज 40-50 लोग ही दिखाई दिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की रैली में जोरदार उत्साह देखने को मिला। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के आह्वान पर सैकड़ों बाइक में युवा, तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। हर एक बाइक में दो से तीन लोग सवार थे। इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय खुद बाइक में सवार होकर रैली में शामिल हुए।

रिमझिम बारिश के बीच निकली तिरंगा रैली
यह रैली रिमझिम बारिश के बीच सेक्टर 1 मुर्गा चौक से शुरू हुई। यहां से एसबीआई चौक सेक्टर -1, मानस भवन चौक होते हुए सेक्टर -2 सड़क 6 के रास्ते तालाब होते हुए इस्पात क्लब के रास्ते सेक्टर 4 पहुंची। यहां लोगों ने तिरंगा दिखाकर रैली का स्वागत किया। इसके बाद रैली सेक्टर -4 महिला समाज भवन से होते हुए डब्ल्यूएमआर से सेक्टर – 5, गणेश मंदिर रोड होते हुए सेंट्रल एवेन्यू पहुंची। यहां से सेक्टर-6 ए मार्केट, बी मार्केट, एमजीएम स्कूल होते हुए ई मार्केट होते हुए सेक्टर 7 पहुंची। सेक्टर 7 मार्केट से आगे बढ़ते हुए रैली सेक्टर 8 मार्केट, हनुमान मंदिर होते हुए हुडको महिला कालेज के रास्ते डीएवी स्कूल होते हुए श्रीराम चौक, सेक्टर 9 फुटबाल मैदान होते हुए सेक्टर 9 चौक समाप्त हुई।