देश में घट रहे कोरोना के मामले, 14092 नए केस दर्ज, एक्टिव मरीजों का भी गिर रहा आंकड़ा

नईदिल्ली I भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोविड-19 के आज 14,092 नए मरीज सामने आए हैं. मामलों में गिरावट की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1.16 लाख हो गई है, जो कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 हो गई है. जबकि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,27,037 पर पहुंच गया है.