कोरबा,14 अगस्त (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय करतला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा,जिला संगठक प्रो. वाय. के.तिवारी के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. कंवर के संरक्षण एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव के कुशल नेतृत्व में आजादी के 75 वाँ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को सम्पूर्ण देश में पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इसके तहत भारत सरकार द्वारा हर- घर तिरंगा अभियान बड़े जोर- शोर से चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव एवम स्वयंसेवकों ने नवीन प्राथमिक शाला सुईआरा के शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को तिरंगा का वितरण किए। साथ ही ग्राम में प्रेरक नारे.- “तिरंगा जिसकी शान है, वो प्यारा हिंदुस्तान है”,”मेरा देश मेरी शान, हर घर तिरंगा अभियान”, ” आइए आजादी का अमृत महोत्सव मनाए, हर घर में तिरंगा लहरायें” आदि नारों के साथ स्वयंसेवकों एवम कार्यक्रम अधिकारी ने ग्राम वासियों को तिरंगा का वितरण किये तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किए।
आज के इस कार्यक्रम में सुईआरा स्कूल के सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार कंवर, कुंज लाल प्रजापति एवं आंगनबाड़ी सहायिका क्रांति राठिया, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव एवम स्वयंसेवकों में विनोद, रुपेश, टोपेश्वर, गीतांजली, सुनिता, कौशल, अजय, विरेंद्र, राजू, संदीप, संजय एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।
[metaslider id="347522"]