धमतरी-जान बचानी है तो खुद संभलो, मवेशियों के गले में लगा रहे लाल रिफ्लेक्टर स्टीकर

धमतरी, 13 अगस्त ।धमतरी शहर व आसपास के क्षेत्रों में बेसहारा और पालतू मवेशियों के कारण लोगों को प्रतिदिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने ऐसे मवेशियों को पकड़ने के लिए 10 दिन पहले टीम का गठन किया है, लेकिन 10 दिन बाद भी यह टीम मवेशियों को पकड़ने नहीं निकल पाई है। अब यातायात विभाग ने अपने स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया है। सड़क में यहां वहां बैठे मवेशियों के गले में लाल रंग का रेडियम रिफ्लेक्टर टेप बांधा जा रहा है।

सड़क में बैठे मवेशियों की धरपकड़ नहीं हो पाने के कारण लोग परेशान हैं अब तो ऐसी स्थिति हो गई के लोगों को खुद ही जान बचाकर संभल कर चलना पड़ रहा है। मवेशियों से होने वाले दुर्घटनाओं एवं पशुधन हानि को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत सड़क में खड़े व बैठे हुए बेसहारा मवेशियों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप बांधा जा रहा है। जिससे रात्रि के समय मार्ग में खड़े व बैठे रहने वाले मवेशियों को दूर से ही देखा जा सके। साथ ही संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा यातायात विभाग द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में चलाया जा रहा है।

अब तक 2120 छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। स्कूली छात्र- छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से निजी स्कूलों में संचालित स्कूली बस , आटो का निरीक्षण कर वाहनों में पाई गई खामियों को दूर करने वाहन चालकों एवं संचालकों को निर्देशित कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा , रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी श्री के . देव राजू एवं यातायात स्टाप के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने व्यवस्थित यातायात बनाने लगातार कार्य किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]