बिहार में टूट गया बीजेपी-जेडीयू गठबंधन!

पटना। बिहार की राजनीति में आने वाले भूचाल की पटकथा लिखी जा चुकी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में जनता दल यूनाइटेड के सभी सांसदों व विधायकों की बैठक में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार के भविष्‍य का फैसला हो चुका है। केवल उसकी घोषणा शेष है।

अब आगे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍यपाल से मिलकर एनडीए से अलग होने व महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वह भी महागठबंधन की नई सरकार में शामिल होगी। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति को सार्वजनिक करेगी।