नीतीश ने दिया इस्तीफा, राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री, टूट गया बिहार में एनडीए गठबंधन

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं। राज्यपाल फाल्गू चौहान से उनकी मुलाकात हो रही है। नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बताया जाता है कि नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार में सीएम बनेंगे और तेजस्वी को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा।

कुशवाहा बोले – नए गठबंधन के लिए नीतीशजी को बधाई, आगे बढ़िए, देश आपका इंतजार कर रहा है

आखिरकार उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन टूटने का ऐलान कर दिया है। अब एक तरह से साफ हो गया है कि भाजपा-जदयू की सरकार टूट चुकी है। राजद-कांग्रेस के साथ मिलकर नीतीश कुमार अब बिहार में सत्ता चलाएंगे। कुशवाहा ने ट्विटर पर लिखा है कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।

अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को बताया पलटू राम

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अश्विनी चौबे ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार को पलटू राम बताया है। उन्होंने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। बता दें कि अभी तक बीजेपी नेता नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलने से परहेज कर रहे थे।