UP Weather : दो दिन पश्चिमी यूपी पर मॉनसून मेहरबान, पूर्व के इन जिलों में भी बारिश के आसार

यूपी में अगले दो दिन लखनऊ और आसपास बारिश होने की उम्मीदें कम हैं। पश्चिमी यूपी में मॉनसून मेहरबान रहेगा। वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ जिलों में इस दौरान बारिश हो सकती है।

मॉनसूनी हवाएं मध्य यूपी से एक बार फिर रूठ गई हैं। ऐसे में दो दिन तक लखनऊ और आसपास बारिश होने की उम्मीदें कम हैं। छिटपुट बादलों की आवाजाही के बीच धूप परेशान कर सकती है। इस बीच हवाएं जरूर तेज चलेंगी। दूसरी ओर बुंदेलखंड, सोनभद्र, प्रयागराज, चंदौली में इस दौरान बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसूनी ट्रफ लाइन यानी बारिश करने वाले बादलों का झुंड दक्षिण की ओर खिसक गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार उड़ीसा और उत्तरी आन्ध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बन जाने की वजह से मॉनसूनी धारा खिसक गई है। दो दिन तक यही स्थित बनी रहेगी। इस बीच लखनऊ और आसपास के इलाकों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है, हालांकि हवाएं तेज चलेंगी। इसके बाद 11 अगस्त से मौसम के समीकरण बदलना शुरू हो जाएंगे। 

दो दिन बाद लखनऊ, सीतापुर, बरेली में बरेसेंगे बादल
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 48 घंटे बाद स्थितियां बदलने की उम्मीद है। दक्षिण में बना दबाव का क्षेत्र इस दौरान कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद मानसूनी धारा मध्य भारत की ओर खिसक आएगी। इससे लखनऊ समेत सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ आदि इलाकों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है।