राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई द्वारा सावन उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित सम्पन्न

कोरबा,8 जुलाई।राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई द्वारा सावन उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम होटल गणेश इन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बहनों के रूप में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी गण श्रीमती कामायनी दुबे ( प्रदेश प्रभारी ) , श्रीमती सविता राखी पांडे ( प्रदेश सचिव ) ,श्रीमती सोनल शर्मा ( प्रदेश मीडिया प्रभारी ) , संरक्षिका श्रीमती ममता दुबे एवं निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती उषा पांडे कार्यक्रम में उपस्थित हुई |
इस भव्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना विधि विधान से उपस्थित समस्त विप्र भगिनियों द्वारा की गयी | इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों सहित समाज की समस्त बहनों को पौधे देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया | इसके पश्चात सावन महोत्सव की शुरुआत हुई जिसके अंतर्गत श्रीमती संध्या द्विवेदी द्वारा भजन , श्रीमती ज्योत्सना दांडेकर द्वारा गणेश वंदना , श्रीमती कल्पना त्रिवेदी द्वारा सावन गीत तथा श्रीमती राखी सविता पांडे द्वारा सावन गीत की प्रस्तुति दी गई | इसके पश्चात श्रीमती कामायनी दुबे एवं श्रीमती ममता दुबे तथा श्रीमती राखी पांडेय एवं श्रीमती सोनल शर्मा द्वारा मनमोहक युगल नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं | इसी कड़ी में समाज के अन्य बहनों ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए | इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी तिवारी, श्रीमती ममता दुबे एवं श्रीमती ज्योत्सना दान्डेकर द्वारा कजरा मोहब्बत वाला फिल्मी गीत की अद्भुत प्रस्तुति दी गई जिससे आनंदित होकर उपस्थित बहनें अपने आपको रोक ना पायीं और थिरक उठीं | इसके पश्चात सावन महोत्सव की बहु प्रतीक्षित वह घड़ी आ गयी जब सावन क्वीन एवं सावन सुंदरी की घोषणा की गई । सत्र 2022 के लिए समाज की बहन वर्षा मिश्रा को सावन क्वीन एवं निशिता झा को सावन सुंदरी के खिताब से नवाजा गया |
इस अवसर पर बहनों को आकर्षक उपहार भी दिए गए | इस रंगारंग एवं भव्य महोत्सव का मुख्य आकर्षण इस अवसर पर की गई स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था थी जिसका समाज की बहनों ने जमकर लुत्फ उठाया | कार्यक्रम के अंत में समाज की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । देर तक चले इस गरिमामयी एवं भव्य कार्यक्रम की प्रदेश पदाधिकारी बहनों एवं अनुपस्थित सभी बहनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कोरबा जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी तिवारी ,सचिव श्रीमती संध्या द्विवेदी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा मिश्रा एवं इकाई की समस्त सदस्यों के इस सफल प्रयास को शानदार बताते हुए बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने हेतु शुभकामनाएं दी । |इस अभूतपूर्व एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती चंद्र बाला शुक्ला ( सह सचिव ), एवं श्रीमती कल्पना त्रिवेदी ( सह मीडिया प्रभारी ) , श्रीमती ज्योति दुबे एवं मंजू दुबे आदि बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]