महापौर ने आदिवासी शक्तिपीठ में किया सामुदायिक मंच का लोकार्पण

कोरबा 08 अगस्त (वेदांत समाचार)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बुधवारी महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में महापौर मद से नवनिर्मित सामुदायिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में महापौर मद से सामुदायिक मंच का निर्माण कराया गया है, रविवार को आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर उक्त नवनिर्मित सामुदायिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की विशेष अनुशंसा पर यहॉं सामुदायिक मंच का निर्माण कराया गया है,

इस मंच के निर्माण से यहॉं पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए और अधिक सुविधा मिल सकेगी। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के सभी समाजों के लिए भरपूर सहयोग दिया है, इसके परिणाम स्वरूप आज लगभग सभी समाजों के अपने स्वयं के भवन हैं। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि बुधवारी कोरबा में स्थापित आदिवासी शक्तिपीठ विश्व का पहला आदिवासी शक्तिपीठ है, इसके विकास के लिए हम सभी अपना पूरा सहयोग देंगे तथा विकास व निर्माण संबंधी जो भी मांग सामने रखी जाएगी, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा।


रक्तदाताओं को किया सम्मानित – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी शक्तिपीठ में विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ, समाज के युवाओं एवं अन्य नागरिकों ने रक्तदान किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति श्यामसुंदर सोनी ने सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागीबंधुओं तथा रक्तदान करने वाले युवाओं एवं नागरिकों को सम्मानित किया, उन्हें शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।