व्यवसायी के घर सोने-चांदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के जेवरा में चोरों ने व्यवसायी के मकान में धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर और नकदी रकम पार कर दिए। इस दौरान व्यवसायी अपने परिवार के साथ मकान में ही सो रहे थे। उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लग सकी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। सीपत क्षेत्र के जेवरा पटेलपारा में रहने वाले सुखदास मानिकपुरी व्यवसायी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि चार अगस्त की रात वे खाना खाकर परिवार के साथ सोने चले गए। बरामदे में उनकी मां और सास सो रही थीं। रात को चोरों ने उनके मकार में घुसकर कमरे की आलमारी से सोने का झुमका, सोने की नथनी, चांदी का हाफ करधन, चांदी के पायल, चांदी का बिछिया और नकदी 12 हजार स्र्पये पार कर दिए। आधी रात व्यवसायी की नींद खुली तो आलमारी का दरवाजा खुला था। चोरों ने आलमारी के सामान को कमरे में बिखेर दिए थे। व्यवसायी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद सीपत थाने में घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।