बैंकों की सुरक्षा ऑडिट का सघन अभियान चलाते हुए कुल 54 बैंकों की की गई आज चेकिंग
बैंकों के सीसीटीवी कैमरा, फुटेज का स्टोरेज सिस्टम, अलार्म तथा बैंक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
बैंकों में आने वाले ग्राहकों बुजुर्गों व महिलाओं के साथ दिखने वाले अपरिचितो तथा बैंकों के आसपास घूम रहे संदिग्धों की भी की गई चेकिंग
बैंकों के इमरजेंसी अलार्म सिस्टम तथा इमरजेंसी में सूचना तंत्र की भी की गई चेकिंग
महासमुन्द, 06 अगस्त I पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल के निर्देशन में आज जिले के कुल 54 बैंकों में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण एवं अवलोकन का सघन अभियान चलाया गया। आज जिले के समस्त बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तथा किए गए इंतजामों का निरीक्षण एवं अवलोकन करने समस्त थानों की पुलिस टीम बैंकों में पहुंची। पुलिस टीम द्वारा बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा उसके फुटेज के स्टोरेज सिस्टम को चेक किया गया ताकि किसी घटना के घटित होने पर फुटेज को तत्काल प्राप्त किया जा सके बैंक परिसर में इमरजेंसी हेतु लगाए गए अलार्म सिस्टम तथा कम्युनिकेशन सिस्टम का भी पुलिस टीम द्वारा जायजा लिया गया। बैंक परिसर में आने जाने वाले ग्राहकों तथा बैंक परिसर के बाहर मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। खासकर बुजुर्गों तथा महिलाओं के समीप दिखने वाले ऐसे लोग जो कि सहयोग करने के बहाने इनके साथ धोखाधड़ी करते हैं उनकी भी चेकिंग की गई।
बैंकों के गार्ड्स व प्रवेश द्वारों का भी सुरक्षा की दृष्टि से अवलोकन किया गया इस संबंध में सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा बैंकों की सुरक्षा तंत्र की मजबूती तथा उसे बढ़ाने के उपायों को बैंक प्रबंधन से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त थानों द्वारा आज उक्त कार्यवाही की गई है तथा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था तथा बैंक परिसर के अंदर व बाहर अपराध को घटित होने से रोकने हेतु ऐसी चेकिंग कार्यवाही आगे भविष्य में भी की जाती रहेंगी। उक्त कार्यवाही श्री आकाश राव गिरेपुन्जे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद, सुश्री कल्पना वर्मा एसडीओपी महासमुंद, विनोद मिंज एसडीओपी पिथौरा , विकास पाटले एसडीओपी सराईपाली,कपिल चंद्रा एसडीओपी बागबाहरा के पर्यवेक्षण में समस्त जिलों के थानों में कराई गई।
[metaslider id="347522"]