सीएम बघेल ने की घोषणा : गोबर के पेंट से रंगे जाएंगे सरकारी भवन

अवैध निर्माण के नियमितीकरण की 25 प्रतिशत की राशि मिलेगी निकायों को, रायपुर के विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रूपये भी देने की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर से बने पेंट से सरकारी भवनों की पेंटिग कराने और अवैध निर्माण के नियमितीकरण की 25 प्रतिशत की राशि निकायों को देने की घोषणा की है। यहीं नहीं नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की मांग पर रायपुर के विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रुपये भी देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मोर महापौर, मोर द्वार शिविर में शामिल थे। उन्होंने मंच से कहा कि रायपुर नगर निगम के भवन की पेंटिंग गोबर से बने पेंट से हो रही है। आने वाला समय में एक आदेश जारी किया जाएगा कि सभी सरकारी भवनों को गोबर के पेंट से रंगा जा सके, ताकि पेंट तैयार कर रही स्व सहायता समूह से जुड़ी बहनों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गोबर खरीदी का काम शुरू करने पर कुछ लोगों का कहना था कि गोबर को राजकीय चिन्ह बना ले। गोबर व कचरा से कैसे पैसा कमाया जा सकता है, यह हमने करके दिखा दिया है। अब सबकी बोलती बंद है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]