बेमेतरा 04 अगस्त । कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में बेमेतरा जिले के राईस मिलर्स द्वारा चावल जमा कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में जिले में राईरा मिलर्स द्वारा कुल धान उठाव के विरूद्ध 149517 मेट्रिक टन चावल जमा किया गया तथा 46936 मेट्रिक टन चावल जमा किया जाना शेष है, जो कि कुल लक्ष्य का 24 प्रतिशत है। यह चावल नागरिक आपूर्ति निगम तथा भारतीय खाद्य निगम के बेस डिपो राजनांदगांव व तिल्दा में जमा किया जाना है। मिलर्स जिनका 30 प्रतिशत से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है उन्हें इस कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने भारतीय खाद्य निगम में किसी भी तरह की परेशानी आने पर जिला विपणन अधिकारी को सर्व संबंधित से चर्चा कर समस्या के निराकरण करने हेतु कहा गया। छ.ग. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति हेतु प्रतिदिन 1500 मेट्रिक चावल जमा करने का भी निर्देश राईस मिलर्स को दिया गया। चावल जमा कार्याे की समीक्षा प्रति सप्ताह की जावेगी। पूर्व में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने वाले 17 मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
भविष्य में भी कार्य में प्रगति नही लाने वाले मिलर्स के विरूद्ध सुसंगत आदेशो के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। मिलर्स द्वारा एफसीआई पूल में चावल जमा करने की मियाद 30 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। समीक्षा के दौरान जिला राईस मिल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री विनय शर्मा की ओर से आश्वासन दिया गया कि समस्त मिलर्स द्वारा शासन के मंशा अनुरूप कार्य किया जावेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री विश्वास राव म्हस्के, जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष कोसरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री सी. एल. ताम्रकार, सहायक खाद्य अधिकारी श्री गीतेश मिश्रा एवं खाद्य निरीक्षक तथा राईस मिलर्स उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]