हेराल्ड हाउस में ईडी की कार्रवाई को लेकर सदन में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का आज, गुरुवार को 14वां दिन है और कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ संसद में खूब हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन का दफ्तर सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपने सभी सांसदों की आपात बैठक भी बुलाई है। कर्नाटक से देर रात दिल्ली लौटे राहुल गांधी भी इस बैठक में भाग लेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को भी संसद में एजेंसियों के दुरुपयोग का मुदा उठाते हुए हंगामा किया था ,कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा सलूक कर रही है। पार्टी ने कहा है कि महंगाई और खाद्य पदार्थो पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ पांच अगस्त को होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को भटकाने के लिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

मगर कांग्रेस ऐसे डरनेवाली नहीं है।आप सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया है।कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के प्रवेश पर चर्चा के लिए राज्यसभा में शून्यकाल में चर्चा का नोटिस दिया है।बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लान्ड्रिंग मामले के तहत दिल्ली में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन के दफ्तर को अस्थायी रूप से नोटिस चस्पा कर सील कर दिया है। नोटिस में यह भी कहा गया कि एजेंसी की पूर्व अनुमति के यह परिसर नहीं खोला जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले भी सरकार पर महंगाई और अन्य मुद्दों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाती रही है।