चन्द्रपुर में पौधरोपण और पौध वितरण

रायगढ़ । रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा विश्व हिन्दू परिषद चंदरपुर इकाई के उपाध्यक्ष ब्रज भूषण यादव के सहयोग से चन्द्रपुर के कई स्थानों पर पौधरोपण और पौध वितरण का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सतरूपा ताराम, एस.आई. लोकश्वर कुमार व समस्त थाना स्टाफ तथा ब्रज भूषण यादव, चन्द्रशेखर मालवीय, राजेश्वर केसरवानी सहित नगर के गणमान्य जन द्वारा सर्वप्रथम सांई मंदिर के सामने 10 फीट ऊंचा नीम का पौधा रोपित किया गया। उसके पश्चात् चन्द्रपुर के खेल मैदान में पौधरोपण किया गया और साथ ही साथ नगर में पौध वितरण भी किया गया। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण रथ और गत कई वर्षों से फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास द्वारा संचालित मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चन्द्रपुर थाना प्रभारी श्रीमती ताराम ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैश्विक स्तर पर देखने को मिल रहा है कि कहीं अतिवृष्टि हो रही है, तो कहीं गर्मी ने जीवन दूभर कर दिया है।

यह हम मानवों द्वारा जनित समस्याएँ हैं, जिसका करण यह है कि मानव प्रकृति का दोहन तो कर रहा है, लेकिन उसका संरक्षण उस स्तर पर नहीं कर पा रहा है। अतः इसके संरक्षण का दायित्व हम सब मानवों का ही है और जब तक पृथ्वी पर निवासरत पूरी मानव जाति प्रकृति के संरक्षण के कार्य को गंभीरता से नहीं लेगी, तब तक प्रकृति हमें अपना रौद्र रूप दिखाती रहेगी। ऐसी परिस्थिति में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दिशा में किया जाना वाला प्रयास पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भी उक्त मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि के प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख दयानंद अवस्थी और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम संयोजक रामनंदन यादव उपस्थित रहे।