बलौदाबाजार । कलेक्टर बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा का सघन गौठान निरीक्षण जारी है। इस तारतम्य में उन्होंने सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम भैंसा, केसली, नवापारा बिटकुली व सुहेला के गौठान में पहुँचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम भैंसा के स्व सहायता समूह के महिलाओं से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के संबंध में चर्चा किया गया, साथ ही गौठान में मुर्गी व बकरी शेड की स्वीकृति के लिए निर्देेशित किया गया। साथ ही ग्राम केसली के गौठान में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ-साथ रूरल इंडस्ट्रीज पार्क निर्माण का निरीक्षण किया गया।
केसली के स्व सहायता समूह की ओर से जिला पंचायत सीईओ को समूह की ओर से उत्पादित बैग से अवगत कराया गया। ग्राम नवापारा के गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के निरीक्षण के दौरान स्व सहायता समूह की ओर से उत्पादित बॉलपेन का जानकारी दिया गया। ग्राम बिटकुली के गौठान में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का निरीक्षण के दौरान गोठान में पानी की समस्या को देखते हुए 1 किमी की दूरी में शमशान घाट के बोर से पीएचई की ओर से पाईप लाईन स्वीकृति के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम सुहेला के गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का निरीक्षण किया गया। गोठान सुहेला में स्व सहायता समूह की ओर से लगाये गये बाड़ी व समुह की ओर से उत्पादित हल्दी, वांशिग पाऊडर का निरीक्षण किया गय। उक्त गौठान निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कायर्पालन अधिकारी हरिशंकर चौहान, परियोजना अधिकारी सुरेश कंवर, विकास विस्तार अधिकारी एच.एल. देवांगन, सेवाराम गेण्ड्रे, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एच.एल. बारिक, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अमित वैद्य, प्रभारी यंग प्रोफेशनल एनआरएलएम गोपाल साहू समेत अन्य विभागीय कमर्चारी उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]